Google search engine
Homeदेशदुनिया की सुपर पावर भी मानने लगीं हैं प्रधानमंत्री मोदी का लोहा...

दुनिया की सुपर पावर भी मानने लगीं हैं प्रधानमंत्री मोदी का लोहा यूं की तारीफ

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गिनती दुनिया के ताकतवर नेताओं में होती है, लेकिन समय के साथ अब दुनिया के ताकतवर मुल्क भी नरेंद्र मोदी का लोहा मानने लगे हैं. गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने भारत और रूस के पुराने और मजबूत संबंधों की भी बात कही. पुतिन ने ये बातें मॉस्को में वल्दाई डिस्कशन क्लब की 19वीं वार्षिक बैठक में कहीं. वहीं, पुतिन की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी के लिए की गई इन तारीफों की अब मीडिया में काफी चर्चा हो रही है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी उन लोगों में से एक हैं जो स्वतंत्र विदेश नीति को लागू करने में सक्षम हैं और वह एक सच्चे देशभक्त हैं. वह अपने लोगों के हितों की रक्षा करना अच्छे से जानते हैं. मोदी एक आइस ब्रेकर की तरह हैं. कई देशों और लोगों ने भारत पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, लेकिन इन सबके बावजूद मोदी ने भारत पर कोई भी प्रतिबंध लगाने की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया. वह एक तरह से इस मोर्चे पर आइस ब्रेकर की तरह हैं. भारत ने विकास में जबरदस्त सफलता हासिल की है और आगे भारत का ग्रेट फ़्यूचर है.’

मोदी भारत के लिए बन रहे सम्मान का कारण

उन्होंने भारत-रूस संबंधों पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘भारत और रूस के बीच दशकों से विकसित विशेष संबंध हैं और दोनों देशों के बीच कोई विवाद भी नहीं है. भारत ने ब्रिटेन के उपनिवेश से आधुनिक देश बनने तक के अपने विकास में जबरदस्त तरक्की की है. इसने मूर्त विकास परिणाम हासिल किए हैं जो भारत के लिए सम्मान और प्रशंसा का कारण बनते हैं.’

रूस और भारत के अच्छे संबंधों को किया याद

पुतिन ने आगे कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों में भारत में बहुत कुछ किया गया है. स्वाभाविक रूप से वह एक देशभक्त हैं. मेक इन इंडिया के लिए उनका विचार आर्थिक और नैतिक दोनों रूप से मायने रखता है. भविष्य भारत का है. भारत को सबसे बड़ा लोकतंत्र होने पर गर्व हो सकता है और भारत व रूस के बीच एक विशेष रिश्ता है.’ पुतिन ने रूस और भारत के पुराने और मजबूत संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारे बीच व्यापार में और वृद्धि हुई है. पीएम मोदी ने मुझसे भारत को उर्वरकों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कहा था और इसमें 7.6 गुना वृद्धि हुई है. कृषि में व्यापार लगभग दोगुना हो गया है.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments