Google search engine
Homeग्वालियर अंचलमेले में छात्रों ने चित्रों में उकेरी नशे की बुराइयां

मेले में छात्रों ने चित्रों में उकेरी नशे की बुराइयां

ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में मद्य निषेध संकल्प दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

ग्वालियर/सामाजिक संस्था रमन शिक्षा समिति द्वारा मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह चित्रकला प्रतियोगिता सोमवार को ग्वालियर मेला परिसर स्थित फैसिलिटेशन सेंटर पर आयोजित हुई जिसमें 170 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। यहां स्कूली छात्र-छात्राओं ने चित्रों के माध्यम से नशे से जीवन में होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया, चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने नशे से मनुष्य, परिवार व समाज में पड़ने वाले दुष्प्रभावों को बखूबी रंगो के माध्यम से दर्शाया।
यह प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग में आयोजित की गयी। प्रथम श्रेणी में 5 साल से 11 साल के छात्र छात्राएं, द्वितीय श्रेणी में 12 से 16 साल के छात्र छात्राएं और तृतीय श्रेणी वर्ग में 16 साल आयु वर्ग के ऊपर के छात्र छात्राएं शामिल हुए। इन छात्रों ने कैनवस पर कलरों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए रंगों को भरा। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. केशव पांडेय ने थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक सुशील बरुआ ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में आबकारी निरीक्षक डॉ॰ लोकेश तिवारी, राजेन्द्र मुदगल जयनारायण श्रीवास्तव उपस्थित थे।
कार्यक्रम के बारे में रमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष हरिओम गौतम ने बताया उपस्थित लोगों को बताया, उन्होने कहा कि नशामुक्त भारत का सपना सभी लोगों के प्रयास से ही संभव हैं।
प्रतिभागियों की प्रतिभा को निर्णायक टीम के सदस्यों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतियोगी के रुप मे किया। निर्णायक मण्डल में डॉ॰ मधुसूदन शर्मा, डॉ॰ ज्योति सक्सॆना, ओ.पी. माहॊर, ऐश्वर्या अग्रवाल थे।
इस अवसर पर डॉ॰ केशव पाण्डेय ने‌ कहा कि नशा समाज के लिये अभिशाप है। नशे से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक तीनों तरह से पतन होता है। उन्होनें नशामुक्ति हेतु रमन शिक्षा समिति के प्रयासो की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। वर्ग ए में प्रथम स्थान पर भरत तोमर द्वितीय स्थान पर धानी भारद्वाज एवं तृतीय स्थान पर रिषिका किरार रही, वहीं वर्ग बी में प्रथम स्थान पर पर्व कानूनगो द्वितीय स्थान पर काजल शर्मा एवं तृतीय स्थान पर हर्षिता परिहार रही, वहीं वर्ग सी में प्रथम स्थान पर सचिन नामदेव द्वितीय स्थान पर विजय वर्मा एवं तृतीय स्थान पर पल्लवी शर्मा रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी लोगों को संस्था अध्यक्ष ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम का संचालन हरिओम गौतम ने तथा आभार प्रदर्शन रामदास माहॊर ने किया।
‌‌‌ इस अवसर पर घनश्याम रायपुरिया, पवन मढॆया, आशीष चॊहान, प्रीति मिश्रा, उर्मिला कुशवाह, अमित मण्डेलिया, रजनी माहॊर, नेहा माहॊर विशेष रूप से उपस्थित थे।एलपी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments