ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं।
राहुल बोले, ”भारत राज्यों का संघ है. भारत में धार्मिक विविधता है. भारत में सिख, मुस्लिम, ईसाई सभी हैं, लेकिन मोदी इन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक समझते हैं. मैं इससे सहमत नहीं हूं. जब आपका विरोध इतना बुनियादी हो तो फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आप किन दो, तीन नीतियों से सहमत हैं.”
राहुल ने ये बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या आप नरेन्द्र मोदी की उन अच्छी नीतियों के बारे में बता सकते हैं जो भारत के हित में हैं?
राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में ‘लर्निंग टू लिस्निंग’ यानी सुनना सीखने के विषय पर छात्रों को लेक्चर दिया.
यूनिवर्सिटी लेक्चर का वीडियो कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया है.
इस वीडियो में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा, भारतीय लोकतंत्र, मीडिया, न्यायपालिका जैसे कई मुद्दों पर बात की है.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ़ और आलोचना को लेकर अपनी राय दी.
राहुल गांधी ने कहा, ”शायद महिलाओं को गैस सिलिंडर देना और लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना अच्छा क़दम है. ऐसे क़दम को ग़लत नहीं कहा जा सकता. लेकिन मेरे विचार में मोदी भारत की बनावट को बर्बाद कर रहे हैं. वो भारत पर एक ऐसा विचार थोप रहे हैं जिसे भारत स्वीकार नहीं कर सकता.”
राहुल बोले, ”भारत राज्यों का संघ है. भारत में धार्मिक विविधता है. भारत में सिख, मुस्लिम, ईसाई सभी हैं, लेकिन मोदी इन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक समझते हैं. मैं इससे सहमत नहीं हूं. जब आपका विरोध इतना बुनियादी हो तो फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आप किन दो, तीन नीतियों से सहमत हैं.”
राहुल ने ये बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या आप नरेन्द्र मोदी की उन अच्छी नीतियों के बारे में बता सकते हैं जो भारत के हित में हैं?
राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में ‘लर्निंग टू लिस्निंग’ यानी सुनना सीखने के विषय पर छात्रों को लेक्चर दिया.