Google search engine
Homeग्वालियर अंचलभाजपा नेताओं ने ग्वालियर में की मुख्यमंत्री शिवराज की अगवानी

भाजपा नेताओं ने ग्वालियर में की मुख्यमंत्री शिवराज की अगवानी

ग्वालियर / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का रविवार को ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आगमन हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर लगभग पौने एक बजे विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर पधारे। यहाँ से थोड़ी देर बाद उन्होंने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ श्योपुर जिले के लिये प्रस्थान किया। भोपाल से खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा भी उनके साथ भ्रमण पर आए थे।

श्योपुर में मेडीकल कॉलेज एवं सिंचाई परियोजनाओं की सौगातें देने के बाद सायंकाल लगभग 6:30 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान वापस ग्वालियर विमानतल पर पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यहाँ विमान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान किया। केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं खजुराहो सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा भी उनके साथ भोपाल के लिये रवाना हुए।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगवानी के लिये विमानतल पर बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, श्री रामबरन सिंह गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी एवं सर्वश्री हरीश मेवाफरोश, राजू सेंगर व सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण पहुँचे थे। सायंकाल में मुख्यमंत्री श्री चौहान को विदाई देने भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, श्री जयप्रकाश राजौरिया व श्री दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण पहुँचे ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल व अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments