Google search engine
Homeप्रमुख खबरेंभारत में फिर डराने लगी कोरोना की बढ़ती रफ्तार

भारत में फिर डराने लगी कोरोना की बढ़ती रफ्तार

देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और तेजी से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ रही है. बीते चौबीस घंटे में देश में 1590 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो 146 दिनों के बाद सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गया है और यह 1.33 फीसदी हो गया है. भारत में अब कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 8,601 हो गई है.

लगातार बढ़ रहे हैं मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, लोगों के स्वस्थ्य होने की दर वर्तमान में 98.79% है. पिछले 24 घंटों में जहां 1590 नए केस सामने आए हैं तो वहीं 910 मरीज कोविड से उबरे हैं. कोविड से उबरकर स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,62,832 हो गई है. अब तक कुल 92.08 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 1,19,560 टेस्ट किए गए. एक तरफ एच3एन2 के मामले बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ कोरोना के मामलों ने भी रफ्तार पकड़ ली है. इस देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही कुछ राज्यों को अलर्ट जारी किया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments