Google search engine
Homeखेल83वीं अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता प्रारंभ

83वीं अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता प्रारंभ

उदघाटन मैच एम.पी. हॉकी एकेडमी, भोपाल एवं डी.एच.ए. ,ग्वालियर के बीच खेला गया, जिसमें एमपी हॉकी एकेडमी ने दर्ज की जीत

ग्वालियर/नगर  निगम ग्वालियर द्वारा हमेशा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत अच्छे स्तर पर स्टैंडर्ड मेंटेन करके खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं तथा इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को उच्च स्तर की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। यह खेल प्रतिभाओं के लिए बहुत अच्छी बात है और ग्वालियर ने हमेशा खेलों को प्रोत्साहित किया है तथा अच्छी खेल प्रतिभा ने देश को दी हैं। उक्त आशय के विचार सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने आज से प्रारंभ हुई 06 दिवसीय 83वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने की।

उदघाटन मैच एम.पी. हॉकी एकेडमी, भोपाल एवं डी.एच.ए.ग्वालियर के बीच खेला गया

महिला हॉकी एकेडमी परिसर कंपू के एस्ट्रो टर्फ मैदान पर आयोजित अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों का स्वागत उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल श्री सत्यपाल सिंह चौहान, जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ वक्सल ने किया। अतिथियों द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने कहा कि नगर निगम ग्वालियर हमेशा खेलों के प्रति समर्पित है तथा हम निरंतर खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि पहली बार फ्लडलाइट में अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
निगमायुक्त श्री कन्याल ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि बढ़ायी जाकर विजेता टीम को 05 लाख एवं उपविजेता टीम को 03 लाख रूपये बतौर पुरष्कार दिये जायेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के जिला अधिकारी श्री आरके सिंह, श्री परमजीत सिंह हॉकी एकेडमी के कोच, श्री त्रिलोक सिंह चाहर श्री दिनेश चौहान सहित सहायक नोडल खेल अधिकारी सुश्री विजेता ंिसह चौहान, श्री अयोध्याशरण शर्मा उपस्थित रहे।

मध्य प्रदेश हॉकी अकैडमी भोपाल ने किया 6- 0 से विजयि आगाज

नगर निगम द्वारा आयोजित 83वी अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन आज सांसद विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा किया गया, जिला खेल परिसर कंपू के एस्ट्रो टर्फ मैदान पर खेला गया प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मध्य प्रदेश हॉकी अकैडमी भोपाल एवं डी एच ए ग्वालियर की टीमों के बीच खेला गया मैच का पहला गोल भोपाल की टीम के जर्सी नंबर दो पहनकर खेल रहे श्रेयांश धूपे ने 11 मिनट में किया 1 गोल से पिछड़े ग्वालियर के खिलाड़ी कुछ समझ पाते इससे पहले ही अलमाज खान ने 13 मिनट में गोल किया दो गोल से पिछड़ी ग्वालियर टीम कुछ समझ पाती कि कौनिन डेड में 19 मिनट अली अहमद 22 मिनट अंश खान 33 मिनट एवं मैच का अंतिम गोल श्रेयांश धूपे ने 54 मिनट में कर परिणाम 6-0 से जीत कर
ग्वालियर को प्रतियोगिता से बाहर किया वहीं विपक्षी टीम घरेलू मैदान पर खेल रही ग्वालियर टीम एक भी खिलाड़ी गोल करने में सफल नहीं हुए।

रविवार को खेले जाएंगे तीन मैच

सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा ने बताया कि कल 26 मार्च रविवार को तीन मैच खेले जाएंगे पहला मैच सैल उड़ीसा विरुद सीटीसी मुंबई 4:00 बजे, दूसरा मैच सीआरपीएफ दिल्ली विरुद्ध एमपी हॉकी अकैडमी भोपाल 6:00 , तीसरा मैच नवल टाटा हॉकी अकैडमी जमशेदपुर झारखंड विरुद्ध मुंबई कस्टम के बीच 8:00 बजे खेले जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments