अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट व्यक्तियों के ग्वालियर आगमन को लेकर कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर व एसएसपी ने वायुसेना, एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप
ग्वालियर/ मंगलवार 6 जून को ग्वालियर में केंद्र व राज्य सरकार से जुड़े तमाम मंत्रियों का बड़ा जमावड़ा रहने वाला है कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विभिन्न राज्यों के राज्यपाल व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य केन्द्रीय मंत्रिगण, देश के अन्य राज्यों के मंत्रिगणों व भाजपा तथा संघ परिवार और उससे जुड़े अनुसांगिक संगठनों के तमाम वी आई पी के शहर में रहने से सुरक्षा एजेंसियां ,पुलिस प्रशासन हाईअलर्ट पर आ गया है।
उल्लेखनीय है कि ये सभी लोग देश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की सुपुत्री के विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए यहां 6 जून को पहुंचने वाले हैं।
अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट व्यक्तियों की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल सहित जिला प्रशासन व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को अहम बैठक की। राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा परिसर में आयोजित हुई इस बैठक में वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, केन्द्रीय गृह मंत्री व रक्षा मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने एयरबेस महाराजपुरा पहुँचकर गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री की यात्रा को ध्यान में रखकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ऋषिकेश मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
अमित शाह एवं राजनाथ सिंह का विशेष विमानों से आएंगे
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का विशेष विमानों से वायुसेना की एयर स्ट्रिप पर आगमन होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्टजन वायुमार्ग द्वारा राजमाता विजयारो सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे। इसके अलावा रेलमार्ग व सड़क मार्ग द्वारा भी विशिष्ट जन ग्वालियर आयेंगे।
तीन घंटे रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 6 जून को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दिन सायंकाल लगभग 6 बजे विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्वालियर प्रवास के दौरान मेला मैदान पहुँचकर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की सुपुत्री के विवाह समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात्रि 9 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचकर वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।