नई दिल्ली: राम जन्म भूमि न्यास की निगरानी में राम मंदिर के लिए काम हो रहा है. न्यास के प्रमुख नृत्य गोपाल दास ने कहा है कि आगे भी न्यास की निगरानी में ही मंदिर निर्माण होगा. सरकार जो ट्रस्ट बनाएगी वो भी न्यास के साथ ही मिलकर काम करेगा. बता दें सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि सरकार तीन महीने के भीतर मंदिर बनाने और प्रबंधन के लिए ट्रस्ट बनाए.
मीडिया से बात करते हुए नृत्य गोपाल दास ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट के अनुसार उन्होंने फैसले में कहा है कि एक विशिष्ट लोगों का ट्रस्ट तैयार किया जाए. उसके माध्यम से ही मंदिर निर्माण का काम होगा. अभी रामजन्मभूमि न्यास इस काम को कर रहा है. इसमें और लोगों को मिला लिया जाएगा. राम जन्मभूमि न्यास के माध्यम से ही मंदिर निर्माण का कार्य होगा.”
मुस्लिम पक्ष की ओर से रिव्यू पिटीशन दायर ना होने को लेकर उन्होंने कहा, ”इस फैसले के लिए मुस्लिम पक्ष का बहुत बहुत धन्यवाद. मुसलमान हमारे देश के हमारे भाई, उन्होंने जो साथ दिया है काम को पूर्णता की ओर से बढ़ाने का, इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद और आशीर्वाद देते हैं.” ओवैसी के बयान पर उन्होंने कहा कि वो हमेशा राजनीति करने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं, ऐसी बातों का कोई महत्व नहीं है.