मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे
भोपाल / एक तरफ मोदी लहर की आंधी में कांग्रेस नेतृत्व जबरदस्त सदमें में दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी और भाजपा नेता पूरी तरह चुनावी रंग में नजर आ रहे हैं इसी के चलते 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री मध्यप्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे
लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। इसी प्रकार 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 2 अप्रैल को जबलपुर एवं शहडोल, प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। केंन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना प्रवास पर रहेंगे। इसी तरह 3 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी खजुराहो प्रवास पर रहेंगी और 6 अप्रैल को केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह सिंगरौली व सीधी प्रवास पर रहेंगे।
-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 अपै्रल को रीवा, शहडोल एवं जबलपुर में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। प्रातः 10.40 बजे रीवा, दोपहर 1.25 बजे शहडोल में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम 6 बजे शहीद स्मारक जबलपुर एवं शाम 7.10 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
– प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 2 अप्रैल को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर अगवानी करेंगे। श्री शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के साथ 11ः30 बजे से जबलपुर में शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके उपरान्त श्री नड्डा के साथ दोपहर 2 बजे शहडोल के गांधी चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से श्री जगत प्रकाश नड्डा के साथ जबलपुर पहुंचकर शाम 5 बजे स्थानीय मानस भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 6.10 बजे भाजपा कार्यालय रानीताल में जबलपुर क्लस्टर कोर कमेटी की बैठक लेंगे। शाम 7.10 बजे पदमश्री डॉ. एच.सी.डाबर के निवास पहुंचकर उनसे भेंट करेंगे।
– प्रदेश लोकसभा चुनाव के प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह 2 अप्रैल को शहडोल में पार्टी द्वारा आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
– केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 अप्रैल को शाम 7 बजे गुना में गुना नगर व कैंट मंडल पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे।
– केन्द्रीय मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 3 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे पन्ना में नामांकन के पश्चात् रोड-शो में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगी।
– केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 6 अप्रैल को प्रातः 11.30 बजे सिंगरौली जिले के बैढ़न में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.30 बजे लोकतंत्र सेनानियों से भेंट करेंगे एवं सीधी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। श्री सिंह दोपहर 3.30 बजे प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में शमिल होंगे। सायं 4.30 बजे सीधी में जनसभा को संबोधित करेंगे।