Homeप्रमुख खबरेंमरम्मत के बाद बिल्हेटी पुल से बाइक, कार व जीप जैसे छोटे...

मरम्मत के बाद बिल्हेटी पुल से बाइक, कार व जीप जैसे छोटे आवागमन शुरू

 

मुरार-चितौरा मुख्य मार्ग पर स्थित है यह पुल

अतिवर्षा की वजह से पुल की एप्रोच रोड को पहुँची थी क्षति

तकनीकी परीक्षण के बाद भारी वाहनों के आवागमन की मिलेगी अनुमति

ग्वालियर / बीते दिनों हुई तेज बारिश की वजह से मुरार चितौरा मार्ग पर बिल्हेटी ग्राम के समीप स्थित पुल के नजदीक एप्रोच रोड़ कट गई थी। इस वजह से आवागमन बंद हो गया था। सेतु निगम की टीम द्वारा इस एप्रोच रोड़ की अस्थायी मरम्मत कर दी गई है। साथ ही पुल के ऊपर से मोटर साइकिल, कार व जीप इत्यादि छोटे वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। पुल से अभी भारी वाहनों का आवागमन बंद है। तकनीकी परीक्षण के बाद भारी वाहनों के आवागमन की अनुमति दी जायेगी।

बरसात से प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का कार्य जारी

जिला प्रशासन द्वारा अतिवर्षा व जल भराव से प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न वितरित कराया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार को खाद्य विभाग की टीम द्वारा जनपद पंचायत डबरा व मुरार के 6 परिवारों को कुल 240 किलोग्राम गेहूँ व 60 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया। राज्य शासन की ओर से यह खाद्यान्न राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्रति परिवार 40 किलोग्राम गेहूँ व 10 किलोग्राम चावल वितरित किया जा रहा है।
शनिवार को ग्राम मेहगांव के एक परिवार को 40 किलोग्राम गेहूं व 10 किलोग्राम चावल खाद्य विभाग की टीम ने सौंपा। इसी तरह मुरार जनपद पंचायत के ग्राम सुपावली के पाँच परिवारों को कुल 200 किलोग्राम गेहूँ व 50 किलोग्राम चावल खाद्य विभाग की टीम ने उपलब्ध कराया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments