Homeप्रमुख खबरेंप्रधानमंत्री की अगवानी करने नहीं पहुंचा कोई भी मंत्री भाजपा ने की...

प्रधानमंत्री की अगवानी करने नहीं पहुंचा कोई भी मंत्री भाजपा ने की निंदा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के झांसी जाने से पूर्व मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एयरफोर्स विमानतल पर कुछ देर के लिए उतरे और यहां से झांसी रवाना हुए, महत्वपूर्ण बात यह रही कि मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार का कोई भी मंत्री प्रधानमंत्री श्री मोदी की परम्परागत अगवानी तक के लिए यहां नहीं पहुंचा , अब भाजपा ने कांग्रेस के इस अशिष्ट व्यवहार की निंदा की है।

झांसी रवाना होने के पहले पीएम नरेंद्र मोदी कुछ देर ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर रुके। इस दौरान प्रदेश सरकार का कोई भी मंत्री, विधायक उन्हें रिसीव करने नही पहुंचा । ऐसे में पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कमलनाथ सरकार की अलोचना की है। जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि भले ही यूपीए की सरकार रही हो,लेकिन उनकी सरकार का मंत्री हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बड़े पद पर बैठे मंत्रियों और प्रधानमंत्री को रिसीव करने के लिए जाता था। लेकिन आज कमलनाथ सरकार का कोई भी मंत्री पीएम नरेंद्र मोदी की आगवानी के लिए नहीं आया है, ये दुखद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments