Homeमध्यप्रदेशमुख्यमंत्री शिवराज की घोषणा गरीबों को इलाज, सीटी स्कैन व एंबुलेंस सुविधा...

मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणा गरीबों को इलाज, सीटी स्कैन व एंबुलेंस सुविधा मुफ्त

भोपाल /मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह ने आज  कहा कि गरीबों के लिए कोरोना इलाज  मुफ्त रहेगा। उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन और एंबुलेंस की सुविधा भी मुफ्त रहेगी। उन्होंने कहा कि भोपाल से मुख्यमंत्री गांव में कोरोना को नहीं रोक सकता। यह जिम्मेदारी पंचायतों को लेना होगी। उन्होंने कहा कि कई पंचायतों ने अपने स्तर पर जनता कर्फ्यू लगाकर कोरोना को बढ़ने से रोका है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 88,614 पहुंच गई है। हालांकि पॉजिटिविटी रेट घट कर 18.2% हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1,782, भोपाल में 1,584, ग्वालियर में 1020 और ग्वालियर में 870 नए संक्रमित मिले है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6 लाख 37 हजार 404 हो गई है। जबकि स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 5 लाख 42 हजार 632 हो गई है।

सीएम के निर्देश
– जिन गांव में पॉजिटिव केस हो, उन में मनरेगा की मजदूरी 15 मई तक बंद करने होंगे। जहां पॉजिटिव केस नहीं है वहां मनरेगा चल सकती है।
– दूसरों को सुरक्षित करना है तो पॉजिटिव लोगों को अलग ही रहना पड़ेगा
– गांव की टीम ही देखें कि आइसोलेशन का पालन ठीक से हो। कोविड केयर सेंटर खाली पड़े हैं। घर में जगह नहीं है तो पंचायत भवन कोविड केयर सेंटर में ले जाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments