Homeधर्म कर्मआज पौष माह में शुक्ल पक्ष अष्टमी के दिन मां दुर्गा की...

आज पौष माह में शुक्ल पक्ष अष्टमी के दिन मां दुर्गा की उपासना से दूर होते हैं सारे कष्ट

आज पौष माह में शुक्ल पक्ष अष्टमी के दिन मां दुर्गा की उपासना बहुत फलदायी है। मासिक दुर्गाष्टमी का दिन मां दुर्गा का पूजन करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। इस दिन मां दुर्गा के निमित्त व्रत रखने और उनका विधिवत पूजन करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और पूरे परिवार को आरोग्य का आशीष प्राप्त होता है। मान्यता है कि इस दिन पूजा-अर्चना करने से मां दुर्गा प्रसन्न होकर अपने भक्तों के सभी संकटों को दूर कर देती हैं।

अगर आर्थिक परेशानियों से घिरे हैं तो अष्टमी के दिन मां लक्ष्मी को केसर या हल्दी में रंगे पीले चावल चढ़ाएं। अष्टमी के दिन मां दुर्गा का स्मरण करें और दुर्गा चालीसा पाठ करें। इस दिन अपने घर में प्रवेश करते हुए देवी मां के चरणों के चिह्न बनाएं। घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं। ऐसा करने से नकारात्मकता दूर हो जाती है। अष्टमी तिथि पर विधिविधान से मंत्रोचार और हवन करने से मां दुर्गा सुख-समृद्धि, मान-सम्मान और आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। अष्टमी के दिन कन्या पूजन करें। दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। ऐसा करने से सभी प्रकार के भय दूर हो जाते हैं और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलती है। जीवन में स्थिरता आती है। छात्रों को परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए अष्टमी के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करना चाहिए। अष्टमी तिथि के दिन मां का पूजन करने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती हैं। अष्टमी के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण कर तांबे के पात्र से सूर्यदेव को अर्ध्य दें। मां गौरी का शृंगार करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments