Google search engine
Homeविदेशअब यूजर्स से धंधेबाजी पर उतरा ट्विटर ,ब्लू टिक पाने वालों को...

अब यूजर्स से धंधेबाजी पर उतरा ट्विटर ,ब्लू टिक पाने वालों को देना होगा शुल्क

कई महीनों से चर्चा में चल रहा ट्विटर अभी और कई दिन तक चर्चा में रहने वाला है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर कब्जा करने के बाद एक तरफ जहां एलन मस्क ने CEO पराग अग्रवाल सहित टॉप तीन अधिकारियों की कम्पनी से छुट्टी कर दी तो अब वहीं, उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक पाने वाले यूजर्स को झटका दिया है. ऐसे यूजर्स को अब ट्विटर को रुपये देने होंगे. अगर आप भी ट्विटर पर ब्लू टिक (वेरिफाइड) अकाउंट रखते हैं तो आपको हर महीने लगभग 660 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि पहले ट्विटर की योजना वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स से करीब 20 डॉलर यानी करीब 1650 रुपये लेने की थी. लेकिन इस शुल्क के बारे में सुनते ही यूजर्स ने इसका विरोध किया और शुल्क को 8 डॉलर किया गया, जो कि 661.73 भारतीय रुपये है. पूरे विश्व में ट्विटर का इस्तेमाल किया जाता है. भारत की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में 24 मिलियन से भी अधिक ट्विटर अकाउंट हैं. वहीं, अगर अमेरिका की बात करें तो यहां करीब 77 मिलियन ट्विटर अकाउंट हैं और जापान में लगभग 58 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. इन आंकड़ों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में ट्विटर कितनी कमाई करेगा. मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था.

एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि ब्लू टिक मिलने पर यूजर्स को कई सुविधाएं मिलेंगी. जिनमें प्रायोरिटी पर रिप्लाई, मेंशन और सर्च शामिल हैं. इसके अलावा यूजर को लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने जैसी सुविधाएं मिल सकेगी. यदि पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो ब्लू सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ पाएंगे. ब्लू सब्सक्रिप्शन की वजह से ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा और कंटेंट क्रिएटर्स को भी रिवॉर्ड भी मिलेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments