ग्वालियर/ चंबल से ग्वालियर में पानी लाने के 380 करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट को आज स्टेट लेवल टैक्नीकल कमेटी द्वारा आज मंजूरी प्रदान कर दी गई है। यह ग्वालियर के लिये बहुत बडी सौगात है और आने वाले कई दशकों तक शहर की पानी की समस्या का स्थाई निराकरण होने की दिशा में यह बहुत बडा कदम है।
यह जानकारी नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने देते हुए बताया कि ग्वालियर शहर की पेयजल समस्या के स्थाई निराकरण के लिये चंबल नदी से पाइप लाइन के माध्यम से ग्वालियर तक पानी लाने के लिये 380 करोड़ रूपये की योजना तैयार की गई थी। जिसे आज भोपाल में स्टेट लेवल टैक्नीकल कमेटी द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अब शीघ्र ही आगामी चरण की स्वीकृति के लिये निगम द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
चंबल से पानी लाने के 380 करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट को स्टेट लेवल कमेटी की हरी झंडी
RELATED ARTICLES