कोमल जैसवानी कोरोना पॉजिटिव कौल नर्सिंग होम में मिली
ग्वालियर/. ग्वालियर में अब कोरोना संक्रमित मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है शुक्रवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आज फिर एक महिला को कोरोना संक्रमण पाया गया है। जयपुर से आयी माधवगंज कमाठीपुरा के शीतला माता मंदिर के पास की निवासी कोमल जैसवानी अपनी डिलेवरी कराने के लिये शुक्रवार को कौल नर्सिंग पहुंची थी उसको पिछले दिनों से खांसी और बुखार के सिमटम्स मिलने के बाद सैम्पल लेकर जांच कराने के लिये भेजा जिसे शनिवार की सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से इंसीडेंट कमाण्डर शिवानी पांडे, आरआई होतमसिंह यादव, शिवदयाल शर्मा को अपने साथ लेकर कौल नर्सिंग पहुंचीै। कौमल जैसवानी के मायके और ससुराल पक्ष के दोनों लोगों को होम क्वारंटाइन कराया जा रहा है।
इन्हें कराया गया होम क्वारंटाइन
ससुराल पक्ष
माधवगंज कमाठीपुरा के शीतला माता मंदिर के पास कोमल जैसवानी के ससुराल के पक्ष ससुर प्रहलाद, सास जैवन्ती, पति अनिल जैसवानी, बहु कोमल जैसवानी, नंनद कु. वर्षा, नंनद कवता कुकरेजा, नन्देऊ जगदीश कुकरेजा, बच्चे साहिल, 15 वर्ष आयु, साक्षी 11 वर्ष आदि।
मायका पक्ष
सिकंदरकंपू, अजयपुर रोड़, सरदार जी का कॉम्पलेक्स फ्लैट नम्बर सी-205 कौमल जैसवानी के पिता घनश्याम माखीजा, मा अंजू माखीजा, भाई सन्नी म