मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक आहूत की गई बैठक राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के गायन के साथ प्रारंभ हुई।
उधर आगामी बजट के मद्देनजर अपनी व्यस्तताएं कम करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने अपने पास के कुछ विभागों का काम अन्य सहयोगी मंत्रियों को अतिरिक्त व अस्थाई रूप से प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है जो इस प्रकार हैं।
1. श्रीमती कृष्णा गौर, मान. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन विभाग
2. श्री धर्मेन्द्र भावसिंह लोधी, मान, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नर्मदा घाटी विकास विभाग, जनसंपर्क विभाग
3. श्री गौतम टेटवाल, मान, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विधि एवं विधायी कार्य विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
4. श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, मान, राज्यमंत्री गृह विभाग, जेल विभाग
5. श्रीमती प्रतिमा बागरी, मान. राज्यमंत्री प्रवासी भारतीय विभाग, विमानन विभाग
6. श्री दिलीप अहिरवार, मान, राज्यमंत्री प्रोत्साहन विभाग खनिज साधन विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश
7. श्रीमती राधा सिंह, मान राज्यमंत्री आनंद विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग