HomeVideoमोदी भक्ति में ऐसे लीन हुए जिलाध्यक्ष कि नमन करने कार में...

मोदी भक्ति में ऐसे लीन हुए जिलाध्यक्ष कि नमन करने कार में ही लगा ली मोदी की मूर्ति बिना प्रणाम किए नहीं निकलते हैं काम पर

एक तरफ जहां पूरा देश मोदी मोदी करता दिखाई दे रहा है तो दूसरी ओर उनकी पार्टी के एक जिलाध्यक्ष तो मोदी भक्ति में इस कदर उनके दीवाने हो चले हैं कि उन्होंने अपनी गाड़ी में ही मोदी की मूर्ति स्थापित करके उनका नमन करके  निकलने का नियम धारण कर लिया है।

मोदी भक्ति की यह लगन लगी है अटल बिहारी वाजपेई और राजमाता विजयाराजे सिंधिया की नगरी के रूप में विख्यात मध्यप्रदेश के ग्वालियर भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी को। उनके अंतर्मन में मोदी के प्रति इस कदर श्रद्धा भक्ति का प्रस्फुटन  हुआ कि लगातार उनके दर्शन करने के लिए उन्होंने बाकायदा अपनी कार में सामने की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छोटी से प्रतिमा ही स्थापित कर दी है। अब वे सुबह से लेकर शाम तक कहीं भी जाते हैं कार में बैठने से पूर्व श्रद्धापूर्वक मोदी की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर उनका नमन करके ही कार्य पर निकलते हैं।

ग्वालियर के जाने माने फोटो जर्नलिस्ट रवि उपाध्याय ने उनकी कार में लगे प्रधानमंत्री मोदी के फोटो को नमन करते हुए जिलाध्यक्ष अभय  चौधरी को देखा तो अपने कैमरे में फोटो क्लिक किया। उन्होंने जब इस बारे में अभय चौधरी से जानना चाहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री की मूर्ति कार में क्यों लगाई है और उसके सामने हाथ क्यों जोड़ रहे हैं ?

तो इसके जवाब में श्री चौधरी ने कहा कि राम के काम हनुमानजी की तरह नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं, इसलिए उनकी प्रतिमा स्थापित की।” उधर शब्द शक्ति न्यूज से बात करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो या फिर देश को आगे बढ़ाने का काम हो मोदीजी ने अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। देश की तरक्की में उनके योगदान को देखकर उनके प्रति मन में श्रद्धा जागी इस कारण उनको नमन करने के लिए मन में प्रेरणा जागृत  हुई है इसी वजह से उन्होने अपनी गाड़ी में  मूर्ति स्थापित की है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments