Homeदेशराज्यसभा चुनाव की 5 सीटों के लिए एमपी में राजनीतिक गतिविधियां तेज

राज्यसभा चुनाव की 5 सीटों के लिए एमपी में राजनीतिक गतिविधियां तेज

लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। मध्यप्रदेश से 5 नेताओं को राज्यसभा के लिए चयनित किया जाना है। राज्यसभा चुनाव की दौड़ में कई दिग्गजों के नाम लिए जा रहे हैं लेकिन पार्टी के बदले हुए रुख को देखते हुए अभी यह कहना मुश्किल है कि इसके लिए पार्टी कौन सी रणनीति पर काम करेगी यह भी संभव है कि राज्यसभा के लिए ख्याति प्राप्त किंतु राजनीतिक रूप से गुमनाम चेहरों को मैदान में उतारा जा सकता है।

गौरतलब है कि 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फ़रवरी को चुनाव होंगे. इनमें  मधयप्रदेश की 5 सीटें भी शामिल है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

राज्यसभा के इन 56 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में पूरा हो रहा है.

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 27 फ़रवरी को सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पाँच बजे के करीब मतों की गणना होगी

जिन 56 सीटों पर चुनाव होना है उनमें आंध्र प्रदेश की तीन, बिहार की छह, छत्तीसगढ़ की एक, गुजरात की चार, हरियाणा की एक, हिमाचल प्रदेश की एक, कर्नाटक की चार, मध्य प्रदेश की पाँच, महाराष्ट्र की छह, तेलंगाना की तीन, उत्तर प्रदेश में 10, उत्तराखंड में एक, पश्चिम बंगाल में पाँच, ओडिशा में तीन और राजस्थान की तीन सीटें हैं.

निर्वाचन आयोग की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके अनुसार आठ फ़रवरी को अधिसूचना जारी होगी, 15 फ़रवरी तक नामांकन किया जा सकता है और 20 फरवरी तक नाम वापस लिया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments