कलियों का चमन’ गाने से फेमस होने वाली एक्ट्रेस मेघना नायडू (Meghna Naidu) 2 साल से लाइम लाइट से दूर थीं । अब अचानक वो चर्चा में आ गई हैं । खबर है कि मेघना ने पुर्तगाली टेनिस प्लेयर Luis Miguel Reis से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है । मेघना और उनके पति की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ।
मेघना ने 2 साल तक अपनी शादी को सीक्रेट रखा । ये बात सिर्फ उनके करीबियों को ही पता थी । मेघना की शादी की खबर वायरल हुई तो उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी को कंफर्म किया । शादी के बाद मेघना का पूरा फोकस पर्सनल लाइफ पर है ।