Homeदेशदेहरादून के सात छात्र बने CBSE दसवीं के नेशनल टॉपर,MP से कोई...

देहरादून के सात छात्र बने CBSE दसवीं के नेशनल टॉपर,MP से कोई नहीं

CBSE दसवीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस बार 10वीं में 13 छात्रों ने टॉप किया है और 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। टॉप करने वाले 13 छात्रों में से सात छात्र देहरादून क्षेत्र के हैं। इतना ही नहीं 13 टॉपर्स में छह लड़कियां शामिल हैं। रिजल्ट rRr cbseresults.nic.in पर घोषित किया गया।cbseresults.nic.in पर 10वीं रिजल्ट की विंडो खोल दी गई है। स्टूडेंट्स यहां अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई ने महज 38 दिनों के भीतर 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया ।

 

टॉपर्स की लिस्ट

नंबर नाम क्षेत्र नंबर
1 सिद्धांत पेंगोरिया देहरादून 499
2 दिव्यांश वाधवा देहरादून 499
3 योगेश कुमार गुप्ता प्रयागराज 499
4 अंकुर मिश्रा देहरादून 499
5 वत्सल वार्ष्णेय देहरादून 499
6 मान्य पंचकूला 499
7 अर्यन झा अजमेर 499
8 तारू जैन जयपुर 499
9 भवान एन शिवदास त्रिवेंद्रम 499
10 इशा मदन गाजियाबाद 499रर
11 दिवाज कौर जग्गी पंचकूला 499
12 अपूर्वा जैन देहरादून 499
13 शिवानी लता देहरादून 499

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments