वॉशिंगटन:जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप अपने लॉन्चिंग के बाद से ही लगातार शानदार काम कर रहा है। अब इसने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है। टेलीस्कोप ने पहली बार सौर मंडल के बाहर एक ग्रह खोजा है। सौर मंडल के बाहर स्थित खगोलीय पिंड LHS 475 b लगभग पृथ्वी के आकार का है। यह पृथ्वी की ही तरह एक चट्टानी ग्रह है, जो धरती से 41 प्रकाश वर्ष दूर ऑक्टंस तारामंडल में है। नासा के ट्रांसिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट या TESS के डेटा को देख कर माना जा रहा था कि यह एक ग्रह हो सकता है।
मैरीलैंड के लॉरेल में जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी में स्टाफ एस्ट्रोनॉमर केविन स्टीवेन्सन और पोस्टडॉक्टोरल फेलो जैकब लस्टिग-येगर के नेतृत्व में शोधकर्ताओं की एक टीम ने वेब का इस्तेमाल कर LHS 475 b का अवलोकन किया। यह ग्रह अपने तारे के सामने से गुजरा तब शोधकर्ताओं ने इसकी रोशनी में गिरावट दर्ज की। येगर ने एक बयान में कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वहां एक ग्रह मौजूद है। वेब टेलीस्कोप के डेटा ने इसकी पुष्टि की है।