Homeग्वालियर अंचलअटल जी के परिजनों को अटल रत्न सम्मान प्रदान किया

अटल जी के परिजनों को अटल रत्न सम्मान प्रदान किया

अटल रत्न से अनूप, दीपक, शोभा, अंकिता, अस्मिता को ब्राह्मण समाज ने सम्मानित किया

25 को चेम्बर भवन में विशाल ब्राह्मण परिचय सम्मेलन

ग्वालियर दिसंबर/ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा  आज  अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी जयंती त्रिदिवसीय समारोह के अंतर्गत अटल जी के परिजनों श्री दीपक बाजपेयी, श्री अनूप मिश्रा, श्रीमती शोभा अंकिता अस्मिता मिश्रा को शाल,श्रीफल, स्मृति चिंह, सम्मान पत्र देकर श्रद्धेय अटल रत्न सम्मान देकर सम्मानित किया।

 

यह सम्मान उन्हे समिति के संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज, अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा, मुख्य संयोजक नरेश कटारे, संयोजक शशीकांत दीक्षित, संयोजक महेश मिश्रा, संयोजक रवि आनंद गौड, रिषीश्वर समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा,सनाढय समाज के अशोक पटसारिया, ब्रह्मदत्त पांडे,देवेंद मरैय्या, राजेश चतुर्वेदी,मनोज त्रिपाठी,नरेश पचौरी सूरो, ब्रह्म भट्ट समाज के महामंत्री डॉ मुन्ना लाल शर्मा, सर्ब ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष राजेश नायक, भार्गव समाज के पूर्व अध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा, रामसहाय पाठक, हेमंत एडीशन शर्मा, अवनीश ललित गौड़ राजू पंडित, योगेश शुक्ला,रामप्रकाश शर्मा,सर्व ब्राह्मण युवा महासंघ के युवा अध्यक्ष कपिल भार्गव, जिझौतिया समाज के रामनारायण मिश्रा, देवेंद पाठक,अरविंद त्रिवेदी,अखिलेश पांडे,महिला अध्यक्ष श्रीमती वीना भारद्वाज, संयोजक श्वेता शर्मा, महिला महामंत्री सुधा दीक्षित, अनिता शर्मा, शशी गोस्वामी, प्रतिभा दीक्षित, ऊषा दण्डोतिया, सरला शर्मा, रेनू शर्मा, अंजू दीक्षित, रश्मि शर्मा, सुलेखा शर्मा, रेखा चतुर्वेदी, राधा शर्मा, अंशिता शर्मा, ने प्रदान किया संचालन शशीकांत दीक्षित ने किया  आभार महेश मिश्रा ने ज्ञापित किया।

इसी क्रम में 24 दिसम्बर को सायंकाल ठीक 5,00 बजे श्रद्धेय अटल जी के पैतृक निवास कमल सिंह का बाग, शिन्दे की छावनी पर जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 100 देशी घी के दीपक जलाकर 100 किलो लड्डू का वितरण किया जाएगा। इसका दायित्व रामबाबू कटारे श्रीमती आशा त्रिपाठी को दिया। इस अवसर पर श्री अटल जी के परिजन श्रीमती कांती जी, अनूप मिश्रा, दीपक बाजपेयी, श्रीमती शोभा मिश्रा ,अंकिता जी, अस्मिता जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

25 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से,
चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन
श्रद्वैय श्री आनंद नारायण गौड सभागार,श्रद्धेय श्रीमती मधु भारद्वाज सभागार,
श्री अचलेश्वर रोड  लश्कर पर
भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी जयंती एवं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर निशुल्क 12 वा सकल ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन, होगा। सभी ब्राहणों से भाग लेने की सकल ब्राह्मण महा समिति ने अपील की है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments