Homeदेशटीआरपी फ्रॉड में रिपब्लिक टीवी का नाम आने के बाद अर्नब ने...

टीआरपी फ्रॉड में रिपब्लिक टीवी का नाम आने के बाद अर्नब ने दी मुंबई पुलिस कमिश्नर को मुकदमे की धमकी

टेलीविजन एंकर और रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने गुरुवार धमकी देते हुए कहा कि टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स) बढ़ाने के लिए पैसे देने के आरोप में रिपब्लिक टीवी का नाम लेने को लेकर वे मुंबई पुलिस कमिश्नर उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने टीआरपी रैकेट के भांडाफोड़ का दावा किया है और कहा कि टेलीविजन चैनल्स टीआरपी को मैनुपुलेट करते थे। सिंह ने कहा कि रिपब्लिक टीवी और और दो अन्य मुंबई के लोकल चैनल्स इस काम में संलिप्त पाए गए हैं। इन दोनों चैनलों के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि रिपब्लिक टीवी के डायरेक्टरों और प्रमोटरों की जांच फिलहाल नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि रिपब्लिक चैनल के कुछ कर्मचारियों को समन भेजेंगे।

अर्नब की मुंबई पुलिस कमिश्नर को मुकदमे की धमकी

आपराधिक मानहानि की धमकी देते हुए अर्नब गोस्वामी ने बयान जारी कर कहा- “मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने रिपब्लिक टीवी के खिलाफ गलत आरोप लगाए हैं, क्योंकि हमने उनसे सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सवाल किया था। रिपब्लिक टीवी मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दायर करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments