डॉ मोहन यादव मंत्रिमंडल का पहला विस्तार सोमवार को 3.30 बजे होगा । कई दौर की चर्चा के बाद मंत्री बनाए जाने वाले चेहरे तय कर लिए गए हैं। इस बात की जानकारी रात्रि दिल्ली में खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पत्रकारों को दी।
इस विस्तार में लोकसभा चुनाव को दृष्टि में रखते हुए जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के हिसाब से 18 से 20 से मंत्री बनाए जा सकते हैं। शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जिस तरह की निर्णय ले रहा है, उसको देखते हुए कोई अनुमान लगाना बड़ा ही मुश्किल कार्य है। लेकिन कुछ नाम लीक हुए हैं, जो कि मंत्री पद की शपथ लेंगे। संभावना जताई जा रही है कि कल शाम 3.30 बजे राजभवन में 15 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। हम यहां कुछ नाम आपको बता रहे हैं, जो मंत्री पद की शपथ लेने वाले में सबसे ऊपर रहेंगे।पूर्व केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से विधायक प्रहलाद सिंह पटेल, भाजपा के महासचिव और इंदौर एक से विधायक कैलाश विजयवर्गीय, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला, सागर जिले की रहली से विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, नारायण सिंह कुशवाह,कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, कमल मर्सकोले, गायत्री पवार, घनश्याम चंद्रवंशी, संपत्तिया ऊईके का नाम शपथ लेने वालों में सबसे ऊपर रह सकता हैइसके अलावा सिवनी से विधायक दिनेश राय मुनमुन, जबलपुर से अभिलाष पांडे, सीधी से रीति पाठक, जबलपुर से ही राकेश सिंह का नाम सबसे ऊपर है।