Homeउत्तरप्रदेशयोगी आदित्यनाथ ने पूजा अर्चना के बाद भरा पर्चा गृहमंत्री शाह रहे...

योगी आदित्यनाथ ने पूजा अर्चना के बाद भरा पर्चा गृहमंत्री शाह रहे साथ

गोरखपुर /गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी बनाए गए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया।

नामांकन से पहले की पूजा अर्चना
सुबह ही सीएम ने मंदिर की पहली मंजिल पर स्थित शक्ति मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक और हवन किया। इसके बाद गुरु गोरखनाथ की पूजा कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की मूर्तियों पर आशीर्वाद लिया। सीएम योगी के नामांकन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन के बाद सीएम गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन किये।

अमित शाह की मौजूदगी हुई ऐतिहासिक 
सीएम योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में यह चुनाव अपने आप में ऐतिहासिक है। लेकिन इसी के साथ एक और चीज ऐसी है जो इतिहास में दर्ज हो चुकी है। देश के गृहमंत्री अमित शाह भी इस नामांकन का हिस्सा रहें। यह पहली बार हो रहा है जब कोई गृहमंत्री नामांकन के दौरान वहां मौजूद है।

इस दौरान उनकी ओर से दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक योगी की संपत्ति में पिछले चार साल में करीब 59 लाख रुपए की वृद्धि हुई है। एमएलसी चुने जाने के समय उनकी संपत्ति 95.98 लाख रुपए थी जो अब बढ़कर 1.54 करोड़ हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में सांसद रहते हुए योगी की संपत्ति 72.17 लाख रुपए थी।

शुक्रवार को दाखिल पर्चे के साथ दिए गए शप‌थ पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास दो असलहे भी हैं। इनमें एक ‌लाख कीमत की एक रिवाल्वर व 80 हजार रुपए कीमत की एक राईफल भी है। योगी के पास कोई वाहन नहीं है। उनके पास डाकघर संसद मार्ग, नई दिल्ली के खाते में 35,24,708 रुपए हैं जबकि 2.33 लाख रुपए का बीमा है।

नई दिल्‍ली, संसद भवन स्थित एसबीआई की शाखा में 25,99,171 रुपए, पीएनबी गोरखनाथ में 4,32,751 रुपए जमा हैं। इसके अलावा एसबीआई नई दिल्‍ली में कुल 8,37,485 रुपए मूल्‍य की तीन एफडीआर, पीएनबी गोरखनाथ में कुल 7,12,636 रुपए की एफडीआर, एसबीआई गोरखनाथ के एक खाते में 7,908 रुपए, लखनऊ विधानसभा मार्ग स्थित एसबीआई की शाखा में 67,85,395 रुपए जमा हैं। गोरखनाथ स्थित डाकघर से खरीदे गए 2,33,000 रुपए के कुल 12 किसान विकास पत्र भी योगी आदित्‍यनाथ के पास हैं।

योगी आदित्यनाथ के पास 49 हजार रुपए कीमत का 20 ग्राम का कुंडल, दस ग्राम की रुद्राक्ष लगी एक सोने की चेन, जिसकी कीमत 12 हजार रुपये है। उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। न ही उनपर कोई मुकदमा है। 49 वर्ष के मुख्यमंत्री योगी, एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, पौड़ीगढ़वाल से विज्ञान(बीएससी) से स्नातक तक हैं।

2014 तक योगी के पास थे तीन लग्जरी वाहन
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास तीन लग्जरी गाड़ियां थी। इनमें एक पुरानी टाटा सफारी, इनोवा और नई फॉर्च्यूनर शामिल है। उनके पास उस समय भी कोई अचल संपत्ति नहीं थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments