Homeदेशरामेश्वरम कैफे में आतंकी ने रवा इडली का कूपन लिया बैग रखा...

रामेश्वरम कैफे में आतंकी ने रवा इडली का कूपन लिया बैग रखा और निकल लिया बाद हुआ जबरदस्त विस्फोट

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार (1 मार्च) दोपहर को हुए बम विस्फोट को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान हो गई है. इसे लेकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बताया कि सीसीटीवी से आरोपी की पहचान हो गई है. आरोपी की उम्र 28 से 30 साल के बीच में है. इसी ने कैफे के अंदर डिवाइस से भरा एक बैग रखा था. बैग रखने के कुछ देर बाद विस्फोट हुआ और करीब दस लोग घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार, इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है. वह बेंगलुरु का रहने वाला है. उससे सेंट्रल क्राइम ब्यूरो की एक विशेष टीम पूछताछ कर रही है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को ही इस बात की पुष्टि की थी कि विस्फोट आईईडी के कारण हुआ था. आरोपी ने कैफे में जाकर पहले रवा इडली का कूपन लिया था, लेकिन वह खाना खाए बिना ही चला गया. इस दौरान उसने अपना बैग कैफे में ही छोड़ दिया, जो बैग उसने छोड़ा उसमें कथित तौर पर आईईडी था.

एचएएल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि उस बैग के अलावा कैफे परिसर में कहीं और आईईडी नहीं मिला है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम का कहना है कि यह आतंकवादी घटना थी या नहीं, यह साफ नहीं है. मामले की जांच जारी है. पुलिस के सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, इस संबंध में, गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट और बम निरोधक दस्ते ने भी घटनास्थल का दौरा किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments