Homeप्रमुख खबरेंमस्जिदों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर लगाम लगाने, मीट दुकान हटाने...

मस्जिदों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर लगाम लगाने, मीट दुकान हटाने कि लेकर आंदोलन की धमकी

ग्वालियर /अखिल भारत हिंदू महासभा ने चामुंडा धाम क मंदिर कोटेश्वर से मीट की दुकान हटाने, सामुदायिक भवन में नमाज रोकने तथा मस्जिदों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर हाईकोर्ट के निर्देश का पालन कराये जाने आदि मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज , जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने हिंदू महासभा भवन , दौलतगंज मे पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि झाड़ू वाला मोहल्ला, गेंडे वाली सड़क पर आसवानी माता मंदिर में विधायक निधि से केबिनेट मंत्री  प्रद्युम्न सिंह द्वारा बनवाये सामुदायिक भवन में नबाज नहीं हो , सुल्तान मुसलमान की परिसर  से अव भेसों को हटाया जाए तथा एवं चामुंडा धाम  मंदिर कोटेश्वर से मीट की दुकान हटाई जाए ,

हिंदू महासभा नेताओं ने कहा सुल्तान मुसलमान द्वारा खुलेआम आसमानी माता मंदिर परिसर पर भैंसों को बांधकर हिंदुओं को ललकारा तथा  जान लेवा हमला किया है

इस विषय को लेकर हिंदू महासभा ने चरणबद्ध आंदोलन कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन से लेकर डीजीपी के नाम डीआईजी को प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए ।लेकिन जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन मौन बनकर तमाशा देख रहा है हिंदू महासभा ने 24 घंटे के अंदर आसमानी माता मंदिर से मुसलमान का अवैध कब्जा हटाने इंदरगंज थाना प्रभारी से भी आग्रह किया है। नेताओं ने कहा लेकिन टी आई ने भी कार्यवाही करने से इंकार किया है। हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा  कि 24 घंटे के अंदर मंदिर परिसर से भेसों का अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो हिंदू महासभा के कार्यकर्ता कभी भी किसी भी वक्त हटाने का कार्य करेंगे। साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ा तो सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन पर होगी।

इसी के साथ हिंदू महासभा 7 मार्च को दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर मांग करेगी की आसमानी माता मंदिर के सामुदायिक भवन में हो रही है अवैध नमाज को  रोका जाए मंदिर परिषद में परिसर में सुल्तान की भैंस हटाई जाए चामुंडा धाम कोटेश्वर मंदिर से मीट की दुकान हटाई जाए शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था सुधारी जाए ,यश गौतम के हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाए मस्जिदों से माइक रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं बजाये जाए।

पत्रकार वार्ता में आनंद माहौर,धर्मेंद्र बरेलिया,राहुल गुप्ता, हेमराज जाटव, सहित अनेको लोग उपस्थित थे।

,

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments