Homeग्वालियर अंचलकूनो नेशनल पार्क से आई बड़ी खबर नामीबिया से आए एक...

कूनो नेशनल पार्क से आई बड़ी खबर नामीबिया से आए एक मादा चीते सिया ने चार शावकों को जन्म दिया

भोपाल: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों का परिवार बढ़ गया है. नामीबिया के एक मादा चीते सिया ने चार शावकों को जन्म दिया है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर के दी है. उन्होंने ट्विटर पर चारों शावकों का एक वीडियो भी शेयर किया है. तीन दिन पहले ही साशा चीते की लीवर की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी.

वहीं, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमें बहुत ही प्रसन्नता हो रही है कि 17 सितंबर को भारत लाए गए चीतों में से एक ने चार शावकों को जन्म दिया है. चीता प्रोजेक्ट में शामिल हर व्यक्ति को बधाई. पिछले साल कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लाया गया था.

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की लाने की कवायद काफी लंबे समय से चल रही थी. मकसद था कि कूनो में चीतों की आबादी को बढ़ाना. इस वजह से दक्षिण अफ्रीका से एक करार हुआ था. इसको लेकर उनका एक प्रतिनिधिमंडल ने एमपी के वनक्षेत्र का दौरा भी किया था. रणथंभौर जाने के बाद टीम ने पाया कि काफी संख्या में बाघ रह रहे हैं.

साउथ अफ्रीका के टीम ने ये पाया था कि भारत में चीतों के लिए अनुकूल माहौल है. क्योंकि यहां पर अन्य मांसाहारी जानवरों का उचित देखभाल हो रहा है. इसके कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से चीते मंगाए गए. जिस समय चीतों को पार्क में छोड़ा जा रहा था, उस दौरान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौके पर मौजूद थे. वहीं, एमपी के जंगलों में चीतों के कुनबे को बढ़ाने को लेकर शिवराज सरकार लगातार प्रयासरत है. इसके लिए उन्होंने 400 से अधिक चीता मित्रों की नियुक्ति की है.चीता मित्र चीतों के रहन-सहन को लेकर जागरूक करने का काम करते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments