ग्वालियर/ सिरसौद मुरार /केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुरार ग्रामीण क्षेत्र को दी बड़ी सौगात।
लगभग 31 किलोमीटर लंबाई में 85 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से बनने जा रही बहुप्रतीक्षित सड़क का किया भूमिपूजन।
ग्राम सिरसौद में आयोजित हुए भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) एवं क्षेत्रीय विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह ने की।
कार्यक्रम में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँअर सिंह जाटव, लोकमाता अहिल्याबाई बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र पाल व जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष श्री दिलराज किरार सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मंचासीन थे।
खुरेरी-गणेशपुरा-बिजौली-इकहरा-सिरसौद-गुन्धारा होते हुए जिगनिया ग्राम तक बनेगी यह सड़क और भिंड जिले के ग्राम गुहीसर से जुड़ेगी। यह डाम्बरीकृत सड़क टू लेन और 10 मीटर चौड़ी होगी।
सड़क का भूमिपूजन एवं जनसभा को संबोधित करने के बाद केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने अम्बाह जिला मुरेना के लिए प्रस्थान किया।