जयपुर. बीकानेर जमीन सौदे में वाड्रा से पिछले मंगलवार और बुधवार को जयपुर में हुई पूछताछ के बाद शनिवार को सोशल मीडिया पर उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ तल्ख बातें लिखी हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति वाड्रा ने ईडी द्वारा उनके कार्यालय की कुर्की को शक्तियों का दुरुपयोग और प्रतिशोध की भावना से प्रेरित बताया है।
वाड्रा ने लिखा कि ईडी की कार्रवाई के दौरान निर्दयता और संवेदनहीनता कई जगह देखी। मैं दिल्ली व जयपुर में हुई पूछताछ के दौरान रोज आठ से 12 घंटे तक उपस्थित हुआ। मुझे सिर्फ खाने के लिए 40 मिनट का अवकाश दिया। शौचालय जाते समय भी अकेले नहीं जाने दिया। मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं है। उधर, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में शनिवार को सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने कहा कि वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वाड्रा चाहे ईडी के पास जाएं या फिर कोर्ट में, बारात के साथ आते हैं।