आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को ज़मानत मिल गई है.इसके बाद आप पार्टी मुखर हो उठी है। चर्चा है कि अब संजय सिंह मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।
संजय सिंह दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले केस में गिरफ़्तार किए गए थे. उन्हें दिनेश अरोड़ा की गवाही के आधार पर ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में गिरफ़्तार किया था.
इस कथित घोटाले के केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से जेल में हैं. हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी इसी मामले में गिरफ़्तार किया गया था.
जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि ज़मानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट की ओर से तय की जाएंगी.
कोर्ट में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि ईडी के डायरेक्टर ने संजय सिंह को ज़मानत दिए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई.