Homeमध्यप्रदेशजयविलास वाले ग्वालियर पूर्व विधानसभा में सिंधिया समर्थक मुन्नालाल की हार सतीश...

जयविलास वाले ग्वालियर पूर्व विधानसभा में सिंधिया समर्थक मुन्नालाल की हार सतीश जीते

ग्वालियर / शुरुआती बढ़त के बावजूद ग्वालियर पूर्व की प्रतिष्ठापूर्ण मुकाबले में सिंधिया समर्थक भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल को अन्ततः हार का सामना करना पड़ा। यहां से भाजपा छोड़ कांग्रेस में गए सतीश सिंह सिकरवार को जीत हासिल हुई । उन्होंने मुन्नालाल को 8 हजार 600 सौ से अधिक मतों से हराया। महत्वपूर्ण बात यह है की इस चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत सिंधिया राजपरिवार का जयविलास पैलेस  स्थित है।  प्रदेश के सर्वाधिक 32 चक्र की मतगणना वाली इस विधानसभा  में दिनभर उहापोह की स्थिति बनी रही। शुरुआत में मुन्नालाल ने बढ़त बनाई लेकिन जैसे जैसे मतगणना आगे बढ़ी यह बढ़त कम होती चली गई। देर रात अंतिम तीन चक्रों में सतीश सिकरवार ने निर्णायक बढ़त लेकर मुन्नालाल को शिकस्त दी । उल्लेखनीय है की पिछले विधानसभा चुनाव में सतीश सिकरवार ने भाजपा से और मुन्नालाल ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था तब नतीजा ठीक उलट था। मुन्नालाल ने सतीश को हराया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments