Homeप्रमुख खबरेंवैशाखी पर जल सेवाधारियों ने रेल यात्रियों को पिलाया ठंडा शीतल जल

वैशाखी पर जल सेवाधारियों ने रेल यात्रियों को पिलाया ठंडा शीतल जल

ग्वालियर /आज जहां  देशभर के पंजाबी समाज में बैसाखी का पर्व मनाया जा रहा है वही पंजाबी परिषद समिति ग्वालियर के सदस्यों एवं जल सेवाधारी ने आज बैसाखी के पावन पर्व पर रेल यात्रियों को शीतल जल के साथ-साथ शरबत का वितरण किया जिसे देख  यात्रियों के चेहरे प्रफुल्लित हो उठे आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वा श्रीमति बी के आनंद थे कार्यक्रम की शुरुआत में जल सेवा की प्रभारी श्रीमति प्रमिला मारवाह ने श्रीमती एवं श्री आनंद का स्वागत किया वा श्री पुरनचंद खत्री ने पधारे अतिथि गुरुचरण सिंह का वा
मुख्य परामर्शदाता कुलबीर भारद्वाज,
मोहनलाल अरोड़ा, सत्यपाल बत्रा
अजय सप्रा, रामकुमार चोपड़ा दिनेश भल्ला का पुष्पहारों से स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन सचिव जी के सूरी ने किया समापन पर श्रीमती व श्री अशोक मरवा ने सभी का आभार व्यक्त किया स्वागत की इस कड़ी में श्रीमति सिम्मी कुकरेजा, ,श्री वा श्रीमति बी. डी.वर्मा ,श्रीमति वा श्री दीपेश शौरी, श्रीमति व श्री मोंगिया कोषाध्यक्ष,श्री रविन्द्र पमनंदा
,श्री कैलाश नारायण राठौड़ ,श्री नाथूराम पहाड़िया ,श्री राज कमल जादौन ,श्री पी एल राठौड़ , श्री पीके अवस्थी, श्री एक व्यास, श्री रणदीप सिंह, श्री राजीव हरिलाल, श्रीमती संगीता मल्होत्रा, रीता मल्होत्रा अनीता कपूर
कुलभूषणगंभीर, श्री नरेंद्र बेदी अनिल शर्मा बिट्टू राकेश शर्मा यशपाल कपूर, श्रीमती मोनिका अरोड़ा, श्रीमती सुमन चावला, श्री हरीश सहगल श्रीcp श्रीवास्तव ,श्रीमती सीमा समाधिया ,श्री मंजूजैसवानी ,श्री रामचंद्र कंन्र्ते, श्री केशव सिंह परिहार श्री मोनू जादौन, श्री अंकित गुप्ता श्री सी के शूज श्री पंकज चौहान गौरव अरोड़ा श्रीमती ममता वालिया श्री अरविंद गुप्ता श्री शरीफ टंडन श्री विजय कुमार अमरपुरी आदि ने उपस्थित होकर जल सेवा में भाग लिया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजू पंडित विशेष रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments