Google search engine
Homeखेलराज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग को मिली आवर आल चैंपियन...

राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग को मिली आवर आल चैंपियन शिप

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 66 वी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में योग/ फेंसिंग और स्क्वैश प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग को मिली आवर आल चैंपियन शिप । ऐं दिव्यम् योग क्लब द्वारा आयोजित योग एवं तलवारबाजी खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री दीपक पाण्डे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शिक्षा संभाग ग्वालियर रहे ,विशिष्ट अतिथि श्री लेखराज शर्मा जी चीफ इंजीनियर मर्चैन्ट नेवी एवं श्री अशोक शर्मा संभागीय क्रीड़ा अधिकारी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हृषीकेश वशिष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष प्रांतीय योग प्रशिक्षित शिक्षक अध्यापक संघ एवं संस्थापक ऐं दिव्यम् फाउंडेशन ने की । योगासन प्रतियोगिता में ग्वालियर के योग कोच श्री हृषीकेश वशिष्ठ ने बालक वर्ग में मुख्य निर्णायक की भूमिका निर्वहन की और श्री कृष्ण पाल यादव, श्री जे.पी.शर्मा की भी निर्णायक की भूमिका रही। श्री हेमन्त त्रिवेदी, श्रीमती रंजना पाठक, श्री मनीष राठौर ,श्रीमती पूनम भदौरिया, श्री सौरभ शर्मा कोच मैनेजर सहयोगी रहे।बालक बालिका सीनियर वर्ग में ग्वालियर को विजेता घोषित किया गया और सभी प्रतिभागियों को गोल्ड मैडल मिला । जूनियर बालक वर्ग को ब्राज मैडल और बालिकाओं को गोल्ड मैडल मिला , मिनी बालक को कांस्य पदक एवं बालिका वर्ग को रजत पदक मिला। फैंसिंग प्रतियोगिता में सभी वर्गों में गोल्ड मैडल लेकर ग्वालियर को मध्यप्रदेश में सबसे आगे रखने में बहुत बड़ा योगदान रहा ।स्कवैश में कोई पदक नहीं मिल सका। दिनांक 21 सितम्बर से 24 सितम्बर 2022 को आयोजित इस प्रतियोगिता में रनर टीम जबलपुर रही ‌इन्दौर को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा ।दल प्रबंधक श्री सगर जी , सहायक श्री पवन शर्मा जी और सभी दल के सदस्यों ने बालक बालिकाओं का भरपूर उत्साह वर्धन किया और समय मिलने पर विज्ञान संग्रहालय, तारामंडल भी दिखाया ।आज श्री लेखराज शर्मा चीफ इंजीनियर मर्चैन्ट नेवी के निवास A21 पटेल नगर सिटी सेंटर पर दोपहर 3 बजे बालक बालिकाओं ,कोच एवं पालकों का स्वागत पुष्पहार और ट्राफी लेकर किया गया ‌योग कोच श्री अखिलेश पचौरी और श्री पवन शर्मा का जन्मदिन केक काटकर ऐं दिव्यम् योग क्लब के अध्यक्ष संस्थापक श्री हृषीकेश वशिष्ठ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए किया । श्री दीपक पाण्डे जी संयुक्त संचालक ने निरन्तर आगे बढ़ते रहने और योग साधना में सफल होने हेतु मंगल कामना की। श्री अशोक शर्मा जी संभागीय क्रीड़ा अधिकारी ने भी तलवारबाजी और योग के दल का सम्मान किया और हार्दिक शुभकामनाएं दीं। श्री हृषीकेश वशिष्ठ,श्रीमती पूनम भदौरिया, श्री कृष्ण पाल यादव और सुश्री तोमर योग कोच का पुष्पहार और ट्राफी से सम्मान किया गया । श्री हेमन्त त्रिवेदी जी ने आभार प्रदर्शन किया और कार्यक्रम के संचालन श्री अखिलेश पचौरी ने किया । सभी उपस्थित योग एवं तलवारबाजी कोच प्रतिभागियों ने श्री पवन शर्मा और अखिलेश पचौरी के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सेप्पी बर्थ डे गीत गाकर दीं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments