HomeVideoवीडियो व चित्रों में देखिए ,ग्वालियर की सड़कों पर सिर्फ सिंधिया...

वीडियो व चित्रों में देखिए ,ग्वालियर की सड़कों पर सिर्फ सिंधिया ही सिंधिया ,हुआ अभूतपूर्व स्वागत

ग्वालियर /केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ज्याेतिरादित्य सिंधिया बुधवार काे ग्वालियर आए। जगह जगह उनका स्‍वागत किया गया।  स्‍वागत इतना जोरदार था कि  सड्कों पर जाम लग गया।  सिंधिया के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर भी  हैं। ग्वालियर में प्रवेश करते ही सबसे पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर, जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री इमरती देवी ने उनका स्वागत किया। इस दाैरान पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी स्वागत करने के लिए पहुंचे। खास बात यह है कि स्वागत के बीच पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने सिंधिया के कान में कुछ कहा, जिस पर सिंधिया ने भी हाथ से कुछ इशारा किया। अब यह कनबतिया पूरे स्वागत समाराेह के दाैरान चर्चाओं का विषय बन गई है। राजनीतिक गलियाराें में सभी में यह चर्चा है कि आखिर पूर्व मंत्री मिश्रा ने सिंधिया के कान में क्या कहा है।

मुरैना से जैसे-जैसे सिंधिया का काफिला आगे बढ़ा, कार्यकर्ताओं का जाेश भी बढ़ता गया। सिंधिया के काफिले ने जब ग्वालियर में प्रवेश किया ताे निरावली पर ही कार्यकर्ताओं की भीड़ ने राेक लिया। कार्यकर्ताओं में सिंधिया काे माला पहनाने की हाेड़ सी मची थी। कहीं बैंडबाजाें की धुन से स्वागत हुआ ताे कहीं पर पुष्प वर्षा की गई। उधर सिंधिया के स्वागत कार्यक्रम के चलते मुरैना से ग्वालियर तक पूरा हाइवे जाम रहा, लाेग घंटाे तक जाम में फंसे रहे हैं। चूंकि सिंधिया को देवघर में पूजा करने का मुहूर्त निर्धारित था अतः इंदरगंज के बाद रोड शो को कुछ देर होल्ड पर रखा गया।
वीडियो और चित्रों में देखिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर में हुए ज़ोरदार स्वागत की एक झांकी जो समाचार लिखे जाने तक जारी है
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments